प्रतिभा समान समारोह हुआ सम्पन्न

Update: 2025-06-22 10:57 GMT

मांडल |उड़ान शिक्षण एवं सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आशीर्वाद वाटिका, मांडल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह आयोजन भीलवाड़ा ज़िले के उन छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु आयोजित किया गया, जिन्होंने शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का नाम रोशन किया है।

समारोह में शामिल हुए 100 से अधिक छात्र छात्राओं को संस्था ओर अतिथियों द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र स्मृति-चिन्ह एवं ईनाम प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मुस्ताक अहमद खान संयुक्त निदेशक, जयपुर और मोटिवेशनल स्पीकर श्री नवीन कुमार शर्मा डेवलपमेंट ऑफिसर, हाजी मोहम्मद हनीफ रंगरेज सेवानिवृत पर्वर निदेशक विशेष रूप से उपस्थित रहे। नवीन कुमार शर्मा द्वारा बच्चों को प्रेरणादायक शब्दों में संबोधित किया गया ओर अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे पूरे माहौल को उत्साह से भर दिया। मुख्य अतिथि डॉक्टर मुस्ताक खान ने बच्चों ओर उपस्थित परिजनों संबोधित करते हुए कहा कि बुरी संगत से दूर रह कर शिक्षा के ऊपर जोर दिया जाए ताकि बच्चे समाज ओर देश का नाम रोशन करे।

समारोह को डाक्टर असलम मंसूरी, मॉडल स्कूल प्रिंसीपल असलम रंगरेज, मोहब्बत अली, नूर अहमद, एवं गणमान्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्री इमरान मंसूरी ने की। संस्था के सेक्रेटरी श्री इस्लामुद्दीन रंगरेज ने आगामी कार्यों की योजना साझा की । समारोह के दौरान संस्था के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संस्था के संस्थापक सदस्य आज़ाद जावेद मंसूरी ने उड़ान संस्था की शुरुआत, उद्देश्य एवं विकास यात्रा पर प्रकाश डाला ओर आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों एवं आमंत्रितों अतिथियो का आभार व्यक्त किया

Tags:    

Similar News