ग्राम पंचायत सीड़ियास में हुआ जन समस्याओं का समाधान

Update: 2025-04-03 10:18 GMT
  • whatsapp icon

 भगवानपुरा  ( कैलाश शर्मा ) जन सुनवाई का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना है समस्या जिस विभाग की हो उस विभाग को ग्राम पंचायत द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबंधित को प्रेषित कर समस्याओं का समाधान किया जाता है l उक्त विचार गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत सीडियास मे आयोजित जनसुनवाई में मांडल के अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र त्रिपाठी ने व्यक्त किये ल


उन्होंने कहा की जनसुनवाई के दौरान सभी जनप्रतिनिधि सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी प्रबुद्ध नागरिक गणो को चाहिए कि वह अधिक से अधिक संख्या में ग्राम पंचायत में होने वाली जन सुनवाई में भाग ले l ग्राम विकास अधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार को ग्राम पंचायत सीडियास में संपन्न हुई जनसुनवाई में NH 158 की एक, पीडब्ल्यूडी की दो, जन आधार सही करवाने की एक, एवं दो हेंडपम्प मरम्मत ,विद्यालय में पीली मिट्टी डलवाने की एक शिकायतें प्राप्त हुई l इस अवसर पर अध्यक्षता सरपंच इंदिरा देवी गुर्जर ने की एवं उपसरपंच प्रकाश खटीक, प्रधानाचार्य बद्री लाल डाकोत, वरिष्ठ अध्यापक श्रवणलाल कालबेलिया, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व बीएलओ कैलाश शर्मा, वार्ड पंच रामस्वरूप मेघवंशी, मेनका सेन, पशु चिकित्सक डॉ.घनश्याम पुरोहित, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. पवन कुमार, पटवारी सुखदेव धाकड़, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पत्रवाहक भंवरलाल कुमावत, गिरधारी लाल कुमावत समेत कई उपस्थित थे l

Similar News