
मांडल (सोनिया सागर) । क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड कार्यालय परिसर मांडल में समर्थन मूल्य पर चना और सरसों खरीद को लेकर आशुतोष मेहता मैनेजर और समिति अध्यक्ष दुर्गपाल सिंह ने कांटे की विधि विधान से पूजा अर्चना कर खरीद फ़रोख्त का कार्य प्रारम्भ किया गया।
मैनेजर मेहता ने बताया कि राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशन में क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड कार्यालय परिसर में आज खरीद फ़रोत का कार्य शुरू किया गया हैं मांडल केन्द्र पर चना 5650 रुपए प्रति क्विंटल ओर सरसों 5950 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी , किसान द्वारा अपने साथ गिरदावरी हेक्टेयर में नकल के साथ आधार ओर जन आधार बैंक पास बुक की फोटो कॉपी साथ में लाना अनिवार्य है ।
खरीद फ़रोत चालू कार्यक्रम के दौरान दुर्गाशंकर सेन, सुरेंद्र जीनगर, महावीर झवर, देवेन्द्र व्यास, गिरिराज ईनाणी प्रहलाद तड़बा उपस्थित रहे।