उदलियास में 14 सितंबर को होगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

Update: 2025-09-12 17:49 GMT


उदलियास | उदलियास मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक पथ संचलन 14 रविवार को निकला जाएगा , ओर संचलन में लोगों ने की पुष्प वर्षा भी करेंगे महावीर सिंह राणावत ने बताया कि

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संघ स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर युवाओं ने पथ संचलन निकालेंगे। इस दौरान जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया जाएगा।

4 बजे उदलियास ग्रीड के पास मैदान पर आरएसएस के स्वयंसेवक एकत्र होंगे राणावत ने बताया कि एक कतार में खड़े होकर धर्म ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा युवा शक्ति संगठन ने बताया कि वर्तमान युग में संगठन की शक्ति प्रबल है। 100 वर्ष पूर्व क्रान्तिकारी डॉ. केशव हेडगेवार ने समाज को संगठित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। ओर बताया कि शुरू उदलियास ग्रिड से शुभारम्भ होगा जो विद्यालय उदलियास प्रांगण पहुंचकर समाप्त होगा

पथ संचलन कर समाज में शास्त्र और शस्त्र के साथ अनुशासित रहने का परिचय दिया जाएगा । इसके बाद कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक एकजुट होंगे और संघ प्रचारक ने कार्यकर्ता को संबोधित किया जाएगा संघ के पारंपरिक बैंड के साथ मुख्यालय से पथ संचलन शुरू किया जाएगा ।

हिंदुत्व की विचारधारा और भारतीय संस्कृति को सभ्यता गत मूल्यों को बनाए रखने और संघ के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए पथ संचलन निकाला जाएगा। इसके अलावा संघ कार्यालय में विधिवत शस्त्रों की पूजा भी की जाएगी । पथ संचलन कार्यक्रम के तहत आरएसएस के स्वयं सेवकों ने नगर में मानव सेवा और राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लेंगे।

पथ संचलन उदलियास लसाडिया, ककरोलिया माफी, सातोला, सातोला का खेड़ा, सोमसियास, सरसडी, हरपुरा, हटूंडी, चतरपुरा आदि गांवों के स्वयंसेवकों को पथ संचलन में भाग लेंगे

Tags:    

Similar News