मांडल तहसील के पीथास ग्राम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री देवनारायण गौशाला मालीखेड़ा पीथास में ठंडाई वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें एक हजार से अधिक लोगों ने केसर युक्त ठंडाई ग्रहण की l गौ सेवकों द्वारा गौशाला के बाहर से गुजरने वाले सभी राहगीरों को भी ठंडाई वितरण की गई l कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला l