
जोर का खेड़ा क्षेत्र के जोर का खेड़ा में मंगलवार को विद्यालय के मैदान में नीम के पेड़ पर पक्षियों के लिए परिंदे बांधे गए। इससे पक्षियों को पानी पीने की सुविधा उपलब्ध रहैगी। जितनी हो सके उतनी पशु-पक्षियों की देखभाल करें, क्योंकि गर्मी में सभी जीव-जंतु मानव को जल की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। इस दौरान संस्थाप्रधान सरिता सैनी, रामकेश मीणा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय सहसंयोजक नंदराय मंडल कालु लाल शर्मा, मौजूद थे