मांडल में अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

Update: 2025-08-17 13:37 GMT


मांडल। रविवार को  दोपहर करीब 12:25 बजे हैडकॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिंह मय जाप्ता सुरेश कानि, मंगलसिंह कानि एवं चालक श्रवण कुमार कानि गश्त पर कस्बा मांडल क्षेत्र में रवाना हुए। गश्त के दौरान पुलिस टीम जब मेजा रोड स्थित बम चौराहा पहुंची तो मेजा की ओर से एक बिना नंबर का स्वराज 735 ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया।

पुलिस वाहन को देखते ही ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की जांच की तो उसमें बजरी भरी हुई पाई गई, लेकिन उसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। ट्रैक्टर का चेसिस नंबर MBNAJ48AFNTM40305 व इंजन नंबर CJ1354/SEM25163 पाया गया।

नियमों के तहत ई-साक्ष्य एप के माध्यम से वीडियोग्राफी की गई और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया। जब्ती के दौरान देवीलाल भील निवासी मांडकियास की सहायता ली गई।

अब तक अज्ञात चालक या वाहन स्वामी द्वारा बजरी से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। मामले में बिना रवाना और वैध लाइसेंस के अवैध बजरी परिवहन एवं खनिज चोरी करने का प्रकरण सामने आया है।

पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चालक/वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 303(2) BNS व 4/21 MMRD Act 1957 के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Similar News