
कबराड़िया (राकेश जोशी)। भगवानपुरा कस्बे की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा केे पास सड़क पर दिन में 2 बजे करीब तेज रफ्तार ट्रैक्टर- ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरकर गये। हादसे में नन्दलाल कुमावत निवासी छाज़वो का खेड़ा घायल हो गया । जबकि उसका साथी हिरालाल कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर चालक ट्रैक्टर- ट्रॉली छोड़कर भाग निकला।