ट्रेलर ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक छात्रा की मौके पर ही मौत, एक गंभीर घायल
माण्डल (सोनिया) । माण्डल बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे एक काॅलेज छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हुई है। जानकारी के अनुसार रूपी देवी काॅलेज की छात्रा स्कूटी से जा रही माण्डल बाईपास पर टेलीफोन एक्सचेंज के सामने रोड कट पर तेज गति से आ रहे ट्रोले की चपेट में आ गई । ट्रोले से कुचलकर बूंदी जिले के मोतीपुरा निवासी 22 वर्षीय कृष्णा मीणा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि निमोद निवासी खुशबू मीणा गम्भीर रूप से घायल हुई है । उसे उपचार के लिए 108 से भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 108 एम्बुलेंस के पायलेट प्रभु प्रजापत व मेल नर्स गिरीराज पायक घायल छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे जबकि मृतका के शव को माण्डल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।