एक पेड़ मां के नाम वन महोत्सव कार्यक्रम: धरती पर जीवन निरंतर बनाए रखने के लिए पेड़ अतिआवश्यक - पूर्व मंत्री गुर्जर
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-07 07:49 GMT
मांडल। पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने रूपी देवी कन्या महाविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा घोषित एक पेड़ मां के नाम वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण किया। महाविद्यालय में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने भी परिसर में पौधा रोपण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री गुर्जर ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा की धरती पर जीवन निरंतर बनाए रखने के लिए पेड़ अतिआवश्यक है पेड़ मनुष्य जीवन का अभिन्न अंग हैं और इसकी देखभाल हमे सब को करनी चाहिए पेड़ लगाकर उसकी देखरेख की शपथ भी दिलाई इस दौरान कॉलेज प्राचार्या ज्योति वर्मा , संदीप चौबे, प्रकाश मानमिया देवी लाल गुर्जर उपस्थित थे ।