
मांडल तहसील के पीथास ग्राम में स्पोर्ट्स क्लब पीथास द्वारा आयोजित तृतीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक वॉलीबॉल ग्राउंड , न्यू गर्ल्स स्कूल पीथास में किया जा रहा है प्रतियोगिता का उद्घाटन आज रविवार को सांय 7 बजे होगा l उद्घाटन मैच विवेकानंद क्लब बापूनगर भीलवाड़ा v/s स्पोर्ट्स क्लब पीथास के बीच होगा l स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य विशाल वैष्णव (शिवशक्ति ) ,आकाश जैन एवं अंकित गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रही है l प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000 रूपये नकद एवं ट्रॉफी ,उप विजेता टीम को 5100 रूपये नकद एवं ट्रॉफी तथा मैन ऑफ़ द सीरीज को 1100 रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा l