विश्व बाल श्रम निषेद दिवस कार्यक्रम 2025 आयोजित

Update: 2025-06-13 15:15 GMT

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) सेंटर फॉर लेबर रिसर्च एंड एक्शन(सीएलआरए ) संस्था द्वारा शुक्रवार को लक्ष्मी ब्रिक्स में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया । कार्यक्रम को प्रेम गुर्जर ( CLRA ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ) और CLRA इंटर्न भूषण के. ( अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी ) ने किया। कार्यक्रम में प्रवासी मजदूर उनके परिवार और बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुवात प्रेम गुर्जर ने सम्बोधित करते हुए बाल श्रम के बारे में बताया वही उसके कारण, परिणाम और उसको रोकने में संस्था व हम सभी क्या कर सकते है उसके बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इसको रोकने के लिए शिक्षा ही मात्र एक जरिया है, कार्यकम को सम्बोधित करते भूषण के. ने बाल श्रम के बारे में बताते हुए कहा की कैसे भारत में बच्चे शिक्षा और खेलकूद से वंचित रह कर बाल मजदूरी में लग जाते है। उन्होंने बताया की गरीबी, पारिवारिक परिस्तिथि, असाक्षरता इसके कारण है और इससे बच्चे काम करने को मजबूर हो जाते है। इसे रोकने में उन्होंने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने आगे संविधानिक अधिकार, बाल श्रम अधिनियम 1986, बाल शिक्षा का अधिकार 2009 अधिनियम के बारे मे जानकारी दी।कार्यक्रम में संजू खटीक और महिला पुरुष मजदूर व बच्चे उपस्थित थे ।

Tags:    

Similar News