मनोज बने प्रदेश उपाध्यक्ष

भीलवाड़ा | ड्रॉप रोबॉल राजस्थान के सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि स्वदेशी खेल ड्रॉप रोबॉल, जिसे आदि काल में ठप्पा दढ़ी के नाम से जाना जाता था, को आधुनिक रूप में ढालकर इसके जनक ईश्वर सिंह आचार्य ने इसे ‘ड्रॉप रोबॉल’ के नाम से पूरे एशिया में लोकप्रिय बनाया।
इसी कड़ी में आज आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान मनोज प्रताप को ड्रॉप रोबॉल संघ - राजस्थान क्षेत्र का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह घोषणा होते ही बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।
नियुक्ति के उपरांत मनोज प्रताप ने कहा,“मैं संगठन द्वारा मुझ पर जताए गए विश्वास के लिए आभारी हूं। मैं अपने इस दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ करूंगा। हमारा लक्ष्य है कि हम अपने देश और माटी के इस स्वदेशी खेल को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएं।”
ड्रॉप रोबॉल संघ राजस्थान का यह कदम न केवल खेल के विकास की दिशा में सार्थक सिद्ध होगा, बल्कि युवाओं को स्वदेशी खेलों के प्रति जागरूक करने में भी सहायक बनेंगे