मतदाता जागरूकता हेतु सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित

Update: 2025-08-13 12:15 GMT
मतदाता जागरूकता हेतु सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय, भीलवाड़ा के निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा बुधवार को मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यशाला का आयोजन करवाया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ द्वारा की गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य ने लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझाते हुए छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया। निर्वाचन साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ. शोभा गौतम ने छात्राओं को वोटर आईडी कार्ड बनवाने, वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग करने आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

महाविद्यालय की वरिष्ठतम संकाय सदस्य श्रीमती इंदू बाला ने अपने संबोधन में लोकतंत्र का महत्व एवं जनता की भागीदारी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य सुश्री प्रगति पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजली अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य रेखा चावला, रीना सालोदिया, डॉ. गौरव कुमार कारवाल, प्रियंका गुर्जर, निशा यादव, गीतांजलि वर्मा सहित अन्य संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Similar News