किसान की फसल पर जेसीबी चलवाकर कब्जे का प्रयास, एसपी से कार्रवाई की मांग

Update: 2025-08-13 13:09 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र के पातलियास गांव में बुधवार को खेत पर कब्जा करने के नियत से दबंगों ने जेसीबी चलाकर एक किसान की मक्का और तिल्ली की फसल को नष्ट कर दिया जिससे उसको हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को की शिकायत में मंगरोप थाना पुलिस पर मिलीभगती का आरोप लगाते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पातलियास निवासी रामलाल पुत्र भैरू तेली ने जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर अवैध कब्जा और फसल नष्ट किए जाने की घटना पर कार्रवाई की मांग की है। रामलाल ने बताया कि ग्राम कुम्हारिया, पटवार हल्का भोली, तहसील व जिला भीलवाड़ा की सरहद में स्थित आराजी संख्या 209, 256/2, 259/2 और 261/2 में उनका 1/3 हिस्सा है, जबकि 1/2 हिस्सा सुशील कुमार लाठी पुत्र मदनलाल (निवासी भीलवाड़ा) का है।

रामलाल के अनुसार, दिनांक 4 दिसंबर 2024 को सुशील कुमार ने तहसीलदार से पत्थरगढी करवाई, जिसमें पाया गया कि सुशील कुमार की भूमि पर रामलाल का कब्जा है। तहसीलदार ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि सुशील कुमार को यदि कब्जा चाहिए, तो उसे सक्षम न्यायालय में वाद दायर करना होगा।

शिकायतकर्ता रामलाल का आरोप है कि 13 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे सुशील कुमार थानाधिकारी मंगरोप के साथ उनके खेत पर पहुंचे और उनकी 5 फीट ऊंची मक्की और तिल्ली की फसल पर जेसीबी चलवाकर नष्ट कर दी। विरोध किया गया तो पुलिस ने जेल भेजने की धमकी दी।

पीडि़त रामलाल ने जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Tags:    

Similar News