गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 19 व 20 को

भीलवाड़ा । आदि गौड़ ब्राह्मण सभा न्यास के ऋषि भवन में 19 व 20 अप्रैल 2025 रविवार को गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें समाज के 11 जोड़े परिणय सुत्र में बंधेंगे। न्यास के प्रवक्ता दीपक गौड़ ने बताया कि न्यास के अध्यक्ष श्यामसुंदर तिवाड़ी और मंत्री प्रशान्त सुरोलिया ने वरिष्ठ न्यासियों से इस संबंध में विचार विमर्श किया और जिसमे सहमति बनी की न्यास के ऋषि भवन का उपयोग ब्राह्मण समाज के सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए होता रहना चाहिए। वरिष्ठ न्यासी विजय शर्मा ने कहा कि न्यास अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में समाज हित में सराहनीय कार्य किया है जिसे आगे भी जारी रखने की आवश्यकता है। मंत्री प्रशान्त सुरोलिया ने कहा कि न्यास स्थापना के बाद से ही समाजोपयोगी कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेता रहा है और तन मन धन से समाज सेवा में संलग्न है। बैठक के अंत में अध्यक्ष श्याम सुंदर तिवाड़ी ने पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और सम्मेलन की सफलता की कामना की।