पुर उपनगर में माली समाज विकास सेवा संस्थान की बैठक शनिवार को टँकी के महादेव जी परिसर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई और विभिन्न समितियां गठित की गईं।
संस्था अध्यक्ष भैरू लाल माली ने बताया कि सम्मेलन आर्थिक विषमता कम करने और सामाजिक एकजुटता बढ़ाने का अवसर है। बैठक में सदस्यों और भामाशाहों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया और आगामी सम्मेलन में सहयोग की अपील की गई।
इस अवसर पर संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे।