भीलवाड़ा। जिले के करजालिया (मोड़ का निंबाहेड़ा) निवासी सुरेश चंद्र मेघवंशी को मांडल क्षेत्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। स्टेडियम में आयोजित समारोह में मांडल उपखंड अधिकारी संजना जोशी, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।