भीलवाड़ा में विहिप द्वारा वाल्मीकि समाज के बीच सामाजिक समरसता का संदेश

By :  vijay
Update: 2025-07-13 15:03 GMT
भीलवाड़ा में विहिप द्वारा वाल्मीकि समाज के बीच सामाजिक समरसता का संदेश
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा -विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय मंत्री देव भाई पटेल और राजस्थान क्षेत्रीय समरसता प्रमुख रामजी भाई ने भीलवाड़ा स्थित अरिहंत हॉस्पिटल के पास वाल्मीकि समाज की सबसे बड़ी कॉलोनी का दौरा किया, उनका उद्देश्य सामाजिक समरसता का मिशन को आगे बढ़ाना था, मेहतर वाल्मीकि समाज के प्रबुद्ध जनों ने फूल बरसाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, और एक वाल्मीकि समाज की कन्या ने कुमकुम का तिलक लगाकर पुष्प वर्षा की।

स्वागत सत्कार के बाद प्रदेश मंत्री छीतरमल गेंगट के नेतृत्व में अंबेडकर कॉलोनी में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में देव भाई पटेल और राम भाई ने विशेष अतिथि के रूप में वाल्मीकि समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ चर्चा की। बैठक में वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले संत श्री परमानंद महाराज, महंत प्रकाश चंद्र नकवाल, छीतरमल गेंगट, और विजय चन्नाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान, देव भाई पटेल ने मेहतर वाल्मीकि समाज की उपलब्धियों और सनातन धर्म की रक्षा के लिए उनके द्वारा दिए गए बलिदानों की गाथा सुनाई, उन्होंने विश्व हिंदू परिषद द्वारा सामाजिक समरसता के लिए किए जा रहे कार्यों का भी विस्तृत वर्णन किया.

इस अवसर पर विनीत द्विवेदी, भारत गेंगट, मुरली गोरण, प्रहलाद आदिवाल, महादेव सरपट, गोपाल सणगत, श्याम लाल खोखर, शिवचरण गांवरी, राकेश गेंगट, कमलेश कोटियाणा, बलवंत सणगत, सत्यनारायण गोयर, जगदीश चन्नाल (स्टेशन मास्टर), विजय पिता राजू चन्नाल, रामपाल पिता कस्तूर जी, सुनील कुचबंदा, संतोष कुमार तेजी, राहुल तेजी, राहुल गोरण, लादू गोरण, अविनाश चन्नाल, मुकुल गेंगट, राजू नकवाल, सुनील कुमार और कई अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

Tags:    

Similar News