भीलवाड़ा | कृषि विभाग द्वारा एनएफएसएनएम योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय मोटा अनाज पोषण प्रोत्साहन ब्लॉक स्तरीय रोड शो का आयोजन सहायक कृषि अधिकारी नोडल कैलाश चंद्र कहार के तत्वाधान मे किया गया।
रोड शो के दौरान आमजन को इसके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।मोटा अनाज के उपयोग से उच्च रक्त चाप मे लाभ, ब्लड शुगर मे लाभ सहित आयरन ,कैल्शियम व अन्य आवश्यक तत्वों की पूर्ति इनसे होने की जानकारी विस्तार से दी गई।
रोड शो में करेड़ा ब्लॉक के सभी कृषि पर्यवेक्षक सुमन जाजोरिया, अमरजीत मीणा धनराज गुर्जर, कमलेश सामरिया और ब्लॉक के सभी कृषक मित्र उपस्थित थे।