विधायक मीणा ने की कार्यकर्ताओं के बीच जनसुनवाई की

Update: 2025-09-13 14:03 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- आज जहाजपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत रेडवास के गांव नोहरा, जीत्यास, कालीराडिया में स्थित जूना गांव देवनारायण के यहां कार्यकर्ताओं के बीच जनसुनवाई कर जन समस्याओं को जाना फसल खराबे की मांग को प्रमुखता से सुन राजस्थान सरकार किसानों को राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया, ग्रामीणों की मांग पर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने हाथों हाथ विश्रांति गृह निर्माण व चौक में सीसी निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की । मौके पर उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, महामंत्री राघव आचार्य, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीताराम रायका, रेडवास सरपंच प्रतिनिधि जगन्नाथ सालवी, उदलियास सरपंच लक्ष्मण गाडरी ,उप सरपंच रामनारायण जाट, रीठ उपसरपंच चंद्रवीर सिंह ,जाट समाज कोटडी ब्लॉक अध्यक्ष देवराज जाट, लसाडिया प्रशासक तेज सिंह, किशन जाट, उदय लाल जाट ,रामेश्वर जाट, सूरज जाट, कन्हैयालाल जाट, सेटू जाट, रमेश जाट, सुवा लाल जाट, भंवर जाट, रामलाल जाट, हीरा लाल जाट, गोविंद जाट, भागचंद जाट, कैलाश लोहार, नारायण जाट, मथुरा लाल जाट ,गोपाल जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।।

Tags:    

Similar News