नगर निगम के श्रावण मास सहस्त्र धारा अभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ कल
By : vijay
Update: 2025-07-10 14:07 GMT
भीलवाड़ा। नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा श्रावण मास में 70 वार्डो के 70 मंदिरों में 70 सहस्त्रधारा अभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम महापौर राकेश पाठक के नेतृत्व में 11 जुलाई शुक्रवार को होगा। जिसके तहत प्रातः 7 बजे वार्ड 62 के अंतर्गत छोटी पुलिया, आर के कॉलोनी स्थित साईं मंदिर में सहस्त्र धारा अभिषेक सांसद दामोदर अग्रवाल के सान्निध्य एवं प्रातः 11 बजे वार्ड 63 के अंतर्गत सुभाष नगर स्थित राम मंदिर में प्रातः 11 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न होगा। महापौर राकेश पाठक के अनुसार भीलवाड़ा शहर की खुशहाली, चहुंमुखी विकास एवं प्रगति की कामना के साथ यह आयोजन किया जा रहा है।