नगर निगम का श्रावण मास में विशिष्ट आयोजन, डिप्टी सीएम बैरवा रहेंगे मौजूद

Update: 2025-07-26 13:48 GMT

भीलवाड़ा । नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर 70 वार्डों के 70 मंदिरों में 70 अभिषेक कार्यक्रम के सोलहवें दिन वार्ड 8 के अंतर्गत पटेल नगर मयूर स्कूल के पीछे स्थित शिव मंदिर में महापौर राकेश पाठक के नेतृत्व, पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया के सान्निध्य में सहस्त्रधारा अभिषेक का आयोजन हुआ। अभिषेक में 51 जोड़ों की सहभागिता रही। इस अवसर पर पार्षद संतोष कंवर एवं प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह ने महापौर पाठक व पंडित योगेंद्र शास्त्री का तलवार भेट कर स्वागत किया।

इस दौरान प्रताप मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह राव, कार्यक्रम संयोजक ओम साईं राम, पार्षद अनिल सिंह जादौन, श्रमिक नेता पन्नालाल चौधरी, सुरेंद्र सिंह मोटरास, प्रताप युवा शक्ति से कान सिंह खारडा, पार्षद लव कुमार जोशी, राम सिंह, अशोक शर्मा एवं अनेक वार्डवासी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।

7, 13 और 22 में होगा सहस्त्रधारा अभिषेक, डिप्टी सीएम बैरवा रहेंगे मौजूद

नगर निगम द्वारा आयोजित श्रावण मास सहस्त्रधारा अभिषेक कार्यक्रम रव‍िवार को प्रातः 8 बजे वार्ड 22 के अंतर्गत आजादनगर एफ सेक्टर में नर्बदेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होगा। जहां उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा प्रातः 11 बजे वार्ड 7 में पीपलेश्वर महादेव मंदिर एवं सायं 4 बजे वार्ड 13 में डी सेक्टर के मंशापूर्ण महादेव मंदिर में अभिषेक कार्यक्रम आयोजित होगा।

Tags:    

Similar News