मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति ने बढ़ाया सेना का मनोबल

By :  vijay
Update: 2025-05-10 06:42 GMT
मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति ने बढ़ाया सेना का मनोबल
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा -मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति ने सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से गजाधर मानसिंहका धर्मशाला के बाहर अम्बेडकर सर्किल पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।

समिति के नायब सदर रमजान सौरगर ने बताया कि मुस्लिम समाज के प्रबुद्धगणों ने बड़ी संख्या में अम्बेडकर सर्किल पर इकट्ठे होकर पाकिस्तान द्वारा की जा रही नापाक साजिशों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के एवं हिन्दुस्तान जिंदाबाद के एवं सोफिया कुरैशी जिंदाबाद के नारे लगाकर सेना का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि समूचा मुस्लिम समाज संकट की इस घड़ी में भारतीय सेना के साथ है।

इस मौके पर समिति के सदर शरीफ खां पठान, संरक्षक जगदीश मानसिंहका, रफीक अंसारी, जुलफिकार अशरफी, कलीम काजी, इस्तियाक पठान, इकबाल अली सैयद, मोहसिन मंसुरी, रशीद नीलगर, निसार छीपा, हारून नागौरी, अहमद अली, सैयद जाकिर हुसैन सिलावट, ज्ञानमल खटीक, हारून भाई, अब्दुल मुत्तलिब शेख, सलाम भाई नागौरी, अब्दुल सत्तार, भंवर सिंह राठौड़, मजीद सिलावट सहित समिति के सभी मेम्बर उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News