गंगापुर में धूमधाम से संपन्न हुआ नंदी बैल विवाह, भजन संध्या में बही श्रद्धा की गंगा

Update: 2025-11-01 14:37 GMT

गंगापुर(दिनेश लक्षकार) पंचतीर्थ मंदिर पर महिलाओ द्वारा एक अनूठी पहल का गई जिसमे नंदी बैल विवाह आयोजित किया गया नर्सिंग मंदिर के महंत श्याम सुन्दर दास महाराज के सानिध्य में गौ नंदी विवाह आयोजित किया गया इस अवसर पर सैकड़ो महिलाये पुरुष उपस्थित रहे विवाह पश्चात् भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया नगर के कई मंदिर से पहुंचे पुजारीगण, का स्वागत सत्कार किया गया । पंडित पंकज आचार्य द्वारा पूर्ण विधि विधान मन्त्रोंचार से विवाह को सम्पन्न करवाया गया । महंत श्याम सून्दर दास ने कहा की गौमाता सर्व सुख प्रदान करने वाली माता है गौ नंदी विवाह नगर के लिए मंगलमय होगा । साथ हीं महाराज ने कहा की देव पूजा से बड़ी है गौ सेवा मनुष्य को भाव से गौ सेवा करनी चाहिये।

विवाह से पूर्व महिलाओ द्वारा भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया ।जिसमे देर रात तक भजनो की गंगा बही ।

इस अवसर पर नगर के कई समाजो की महिलाये उपस्थित रहे नंदी बैल विवाह में गंगापुर क्षेत्र के आसपास से कई महानुभव का पधारना हुआ। फेरो के समय कालूराम तेली, हजारी लाल तेली, रतन लाल तेली नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली, श्याम लाल तेली सोहन लाल प्रजापत, सोहन लाल तेली, राजमल तेली, मांगीलाल तेली, भेरू लाल तेली बद्री लाल शर्मा, राजकुमार तेली, नरेश तेली भगवती लाल तेली,गंगा सिंह चौहान,

पुष्कर लाल तेली,किशन लाल तेली, सुनील सिंह राजपूत, किशन लाल तेली, गौपाल तेली, मदन लाल तेली के साथ कई पुरुष महिलाये विवाह संस्कार में उपस्थित रही।

Tags:    

Similar News