हमीरगढ़ में नानी बाई रो मायरो कथा आज से होगी शुरू

Update: 2025-05-19 09:11 GMT

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ क्षेत्र के द्वारकाधीश मन्दिर प्रांगण में आज से पांच दिवसीय नानी बाई रो मायरा की कथा का शुभारंभ हुआ। नरसिंह मन्दिर के महंत रामसागर दास महाराज के पावन सान्निध्य में श्री द्वारकाधीश मन्दिर मण्डल द्वारा करवाए जा रहे नानी बाई का मायरा कार्यक्रम को लेकर सोमवार को रात्रि 7:30 बजे प्रारम्भ होगा। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि नानी बाई का मायरा पांच दिन तक रात्रि में आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर सांवलिया धाम आश्रम मूंगाणा के संस्थापक महामंडलेश्वर  चेतनदास महाराज के परम शिष्य महामंडलेश्वर  अनुज दास महाराज पांच दिनों तक रात्रि 7:30 बजे से 11:30 बजे तक श्री कृष्ण भक्त नरसी मेहता के जीवन चरित्र पर आधारित नानी बाई रो मायरों की कथा का श्रवण करवाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्र की सभी धर्मप्रेमी जनता से मायरा कथा में उपस्थित होने की अपील की है।

Tags:    

Similar News