नौगांवा सांवलिया सेठ का फूलों से श्रृंगार, दूध से किया अभिषेक, फागोत्सव में गाए भजन
भीलवाड़ा परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ का पुजारी दीपक व आनंद पाराशर की ओर से फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद दोपहर में विजय सिंह पथिक नगर से भक्तों ने फाग उत्सव धूमधाम से मनाया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि फाग उत्सव में फूलों व गुलाल से होली खेलने के साथ ही भजनों की बौछार हुई। रंग मत डाले रे सांवलिया मारो गुर्जर मारे रे.. आदि गीत गाकर माहौल को धर्ममय दिया। श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर फूलों से होली खेली। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
होलिका दहन आयोजन समितियां को कंडे पहुंचने का कार्य जारी
परम पूज्य माधव को विज्ञान अनुसंधान संस्थान के सचिव सत्यप्रकाश गगड़ ने बताया कि संस्थान की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर माधव गौशाला में तैयार किए गए करीब ढाई लाख कंडो को बुकिंग के अनुसार होलिका दहन आयोजन समितियां को पहुंचाने का कार्य जारी है।