भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा की नई कार्यकारिणी की बैठक रविवार को
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद, शाखा स्वामी विवेकानंद, भीलवाड़ा की नई कार्यकारिणी (वर्ष 2025-26) की महत्वपूर्ण बैठक रविवार, को भारत विकास परिषद भवन, शास्त्री नगर में आयोजित की जाएगी। शाखा सचिव के. जी. सोनी ने बताया कि समस्त मार्गदर्शक एवं कार्यकारिणी सदस्यों को सुबह 10:15 से 10:30 बजे के बीच एकत्रित होने का आग्रह किया गया है, जिसके बाद ठीक 10:30 बजे बैठक आरंभ होगी। इस बैठक में सबसे पहले गत कार्यकारिणी की कार्यवाही का अनुमोदन किया जाएगा। इसके उपरांत, शाखा के मुख्य कार्यक्रमों में से एक 'गुरु वंदन छात्र अभिनंदन' कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी और साथ ही शेष प्रस्तावित स्कूलों की सूची की जानकारी भी साझा की जाएगी। बैठक का एक अन्य महत्वपूर्ण केंद्र प्रांत द्वारा निर्देशित सांस्कृतिक सप्ताह रहेगा, जो 16 से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित होना है, जिसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके अलावा, दिसंबर माह में कोटा में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन और अजमेर में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित प्रांत स्तरीय हिंदी वाद विवाद एवं आशु भाषण प्रतियोगिता में शाखा की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी मंथन किया जाएगा। सेवा गतिविधियों के अंतर्गत, 20 और 21 दिसंबर को प्रस्तावित आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर शिविर के सफल आयोजन की तैयारियों पर चर्चा होगी। सदस्यों की जानकारी के लिए बताया गया कि नवाचार के साथ 13 दिसंबर 2025 को नवीं साधारण सभा का आयोजन किया जाएगा, जिस पर भी विशेष विचार-विमर्श होगा। अंत में, जनवरी में 17-18 तारीख को प्रस्तावित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा को लेकर विस्तृत योजना पर चर्चा की जाएगी। शाखा सचिव के. जी. सोनी ने सभी सदस्यों से समय पर पधारने और अपनी सहमति की सूचना ग्रुप में प्रदान करने का आग्रह किया है।