हमीरगढ़ में नये थानाधिकारी ने संभाला कार्यभार सीएलजी सदस्यों की ली बैठक

Update: 2025-09-27 12:02 GMT

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) हमीरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सीआई राजूराम काला ने नये थानाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता थाना क्षेत्र में शांति कायम रखना,अपराधों पर अंकुश लगाना तथा पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ाना रहेगा।सीआई काला ने कहा कि पुलिस व्यवस्था तभी मजबूत हो सकती है जब जनता का विश्वास पुलिस पर कायम हो।इसके लिए वे स्वयं आमजन से जुड़कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।थाने का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीआई काला ने सबसे पहले थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया तथा थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और स्थानीय परिस्थितियों की जानकारी ली। शनिवार को उन्होंने शांति समिति की बैठक भी ली, जिसमें क्षेत्र की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के मुद्दों पर चर्चा की गई।सीआई काला ने विशेष रूप से घोषणा की कि नेशनल हाईवे-48 पर स्थित होटलों व इंडस्ट्रीज एरिया में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने नवाचार के रूप में सीएलजी (कम्युनिटी लायजन ग्रुप) सदस्यों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की योजना बताई। इसके जरिए क्षेत्र में घटित होने वाली अपराधिक गतिविधियों की गोपनीय जानकारी पुलिस तक तेजी से पहुंच सकेगी।नये थानाधिकारी इससे पूर्व शम्भुगढ़ थाना सहित जोधपुर रेंज में भी सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस सेवा में अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में अपराधियों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा।क्षेत्रवासियों ने नये थानाधिकारी का स्वागत करते हुए उनसे अपराधों पर अंकुश लगाने और पुलिस-जन सहयोग से बेहतर माहौल बनाने की उम्मीद जताई। हालांकि, स्थानीय स्तर पर बजरी का अवैध खनन, नशे की अवैध बिक्री तथा आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण नये थानाधिकारी के लिए बड़ी चुनौती होगी। क्षेत्रवासी उम्मीद कर रहे हैं कि सीआई राजूराम काला इन चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटकर थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।

Tags:    

Similar News