भगवान की माया का कोई नहीं पा सकता है पार

Update: 2024-09-01 12:54 GMT

चित्तौड़गढ़I सेंती स्थित श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहे नानी बाई के मायरा के तृतीय दिवस में नरसी जी द्वारा प्रभु की माया का कोई पार नहीं पा सकता हैI कथा व्यास भागवताचार्य पंडित जनार्दन मौड़ ने अपने प्रवचनों में बताया की नरसी एकमात्र ऐसे वक्त हुए जिसको प्रभु का स्पर्श एवं प्रभु का जीवन में कई बार साथ मिला व्यक्ति यदि सच्ची निष्ठा हो तो प्रभु सदा भक्त के साथ मे रहते हैंI प्रभु की माया का कोई पर नहीं पा सकता और प्रभु सदा भक्ति के साथ में रहते हैंI परशुराम भागवत सेवा समिति के सहयोग के साथ सजीव झांकियां एवं प्रभु के चित्रों का वर्णन किया जा रहा हैI यह जानकारी मंदिर मंडल के पंकज मोड द्वारा दी गईI

Similar News