रक्तदान शिविर में अब नहीं बांटे जाएंगे उपहार, नहीं मानने पर सेंटर का लाइसेंस होगा रद्द

Update: 2024-07-27 03:21 GMT
रक्तदान शिविर में अब  नहीं बांटे जाएंगे उपहार, नहीं मानने पर सेंटर का लाइसेंस होगा रद्द
  • whatsapp icon

रक्तदान  शिविर में किसी भी तरह का उपहार नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार के फूड सेफ्टी और ड्रग कंट्रोल विभाग  ने एक आदेश जारी कर ऐसा करने पर ब्लड सेंटर्स के लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी है।

आदेश में कहा गया है कि रक्तदान शिविर में कई बार आयोजक रक्तदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए उपहार देते हैं। इनमें हेलमेट, कंबल, ट्रैक सूट, बैग, घड़ी और अन्य सामान शामिल है। इसका प्रचार भी अलग-अलग माध्यम से किया जाता है, यह भी नियम के खिलाफ है।विभाग ने बताया कि आए दिन इस तरह के मामले आते रहते हैं। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रलोभन दिया जाता है। प्रचार-प्रसार कर रक्तदान करने वालों को प्रलोभन देने वाले ब्लड बैंक के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे

Similar News