भारत विकास परिषद भीलवाड़ा शहर की सभी 7 शाखाओं के पदाधिकारियों ने ली शपथ

By :  vijay
Update: 2025-04-07 11:51 GMT
भारत विकास परिषद भीलवाड़ा शहर की सभी 7 शाखाओं के पदाधिकारियों ने ली शपथ
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक एवं माधव गौशाला के संस्थापक सुरेश भाई ने कहा कि वैचारिक कार्यों को लेकर परिषद की स्थापना हुई है। आज देव दुर्लभ टोली शपथ ग्रहण कर रही है। सनातन संस्कृति को यह टोली आगे बढ़ाएगी। देश राष्ट्र की रक्षा में योगदान देगी। यह साधना बहुत लंबे समय से चल रही है। हमारे जीवन में घड़ने वाली यह अत्यंत आनंदित करने वाली है। यह प्रक्रिया नए सदस्यों को भारतीय संस्कृति के आदर्शो को अविचल रखते हुए एक राष्ट्रीय एकता और सर्व समभाव के विश्व बंधुत्व को आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प लेने के लिए एकत्रित हुई है। सुरेश भाई मुख्य वक्ता के रूप में भारत विकास परिषद भीलवाड़ा शहर में सेवारत सभी सातों शाखाओ के वर्ष 2025-26 के नव निर्वाचित दायित्वधरियों एवं नवीन सदस्यों के माधव गोशाला में हुए शपथग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समन्वयक श्याम कुमावत ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि सतीश भदादा ने अपने उदबोधन में कहा कि हम सभी प्रकार के सेवा कार्यों के लिए हम सदैव अग्रणी है। विशिष्ट अतिथि राधा कृष्ण तोषनीवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद सेवा कार्यों के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे है। योगेंद्र दत्त तिवारी ने कहा कि परिषद ने भगवान राम के किरदारों का जीवंत दर्शन कराने का सराहनी कार्य किया है। उधर गायो को लापसी खिलाने के बाद नव निर्वाचित दायित्वधरियों एवं नवीन सदस्यों ने शपथ ली। इस मौके पर भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, नेताजी सुभाष, मीरा, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद के पदाधिकारी एवं नवीन सदस्यों ने अपने दायित्व की शपथ ली। शपथ दिलाने वालों में शांतिलाल पानगढ़िया, पारस बोहरा, कैलाश अजमेरा, मुकेश लाठी, दिनेश शारदा, अमित सोनी, महावीर सोनी ने अलग-अलग शाखाओं के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। दायित्व निर्वाह करने एवं परिषद का गौरव बढ़ाने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान कुडोज किड्स किंगडम विद्यालय

के नन्हे मुन्ने बच्चे मधुबाला मेडम के नेतृत्व में राम लक्ष्मण हनुमान सीता का रूप धारण करके आए और लघु नाटिका की 20 मिनट तक बेहतरीन प्रस्तुति दी। 

Tags:    

Similar News