
भीलवाड़ा bhilwara halchal Hindi| राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा के नेतृत्व में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर अंबेडकर चौराहा पर स्थित अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर व संविधान की शपथ दिलाते हुए कहा कि बाबा साहब ने नए केवल संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई बल्कि समाज के वंचित शोषित और पिछड़े वर्गों को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया उनके विचार और कार्य आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है हम सभी को अपने अधिकारों का ध्यान रखने के साथ ही अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए यही बाबा साहब को अमर बनाए रखने का तरीका है! इस अवसर पर सैनिक रामस्वरूप वैष्णव का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान भी किया गया!
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के दिव्यांग प्रकोष्ठ के राहुल देव, महिला विंग की आशा रामावत, अनीता पहाड़ियां, मधु मारू, कविता छीपा, पिंकी शर्मा, रेनू शर्मा, संजना संजना डीडवानिया पिंकी खटीक पुष्पा ज्योति भगवती अरुण डीडवाना सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे!