तेली समाज युवा फाउंडेशन द्वारा एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या संपन्न
By : vijay
Update: 2025-04-14 06:25 GMT

भीलवाड़ा !(प्रहलादराय तेली) तिलक नगर स्थित तेली समाज के श्री शिव मंदिर के सामने, तेली समाज के नोहरे में तेली समाज युवा फाउंडेशन द्वारा, जीव दया मानव सेवा कार्य के 6 वर्ष पूर्ण होने एक श्याम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन सैकड़ो समाज बंधुओ की उपस्थिति में हुआ संपन्न i तेली समाज राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल तेली ने बताया कि इस मौके पर युवराज वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई । जिसमें बच्चे, बूढ़े, युवा, नौजवान, मातृशक्ति सभी ने लिया नृत्य का आनंद i समस्त समाज बंधुओ ने तेली समाज युवा फाऊंडेशन के सेवा कार्यों की सराहना की । कार्यक्रम देर रात तक चला मौके पर युवा टीम ने गुलाब के फूलों की जोरदार वर्षा की ।