मकर संक्रांति पर वैश्य फेडरेशन महिला संगठन ने की गौ-सेवा, रामधाम गौशाला में खिलाया चारा

Update: 2026-01-15 06:27 GMT

​भीलवाड़ा । वैश्य फेडरेशन महिला संगठन द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गौ-सेवा का विशेष आयोजन किया गया। जिला महामंत्री सुमन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रामधाम गौशाला में आयोजित इस सेवा कार्य में पूर्व सभापति व संभागीय अध्यक्ष मधु जाजू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष लीला राठी ने की।

​महिला प्रदेश मंत्री प्रतिभा मानसिंहका के विशेष सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन की महिलाओं ने गायों को हरा चारा खिलाकर पुण्य अर्जित किया और जीव सेवा का संदेश दिया। इस सेवा कार्य के दौरान गुणमाला अग्रवाल, स्नेहलता पटवारी और उषा अग्रवाल सहित संगठन की कई अन्य सदस्याएं भी मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गौ-पूजन कर समाज में सेवा भाव को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।

Tags:    

Similar News