तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो समेत विभिन्न खेलों का आयोजन

Update: 2025-12-23 13:06 GMT

आकोला ( रमेश चन्द डाड) बीगोद स्थानीय नवजीवन पब्लिक स्कूल उच्च प्राथमिक विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी निर्मला पाराशर ने बताया है कि बालकों मे पारम्परिक खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष बच्चों मे खेल स्पर्धा यानि दल वाइज खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होता है। बच्चों में हर वर्ष खेल स्पर्धा का आयोजन कर बच्चों में व्यावाहरिक ज्ञान,टीमू वर्क भावना एवं आत्म निर्भरता की भावना को स्टाफगण विकसित करते हैं। शिक्षा के साथ बच्चों के शरीर को स्वच्छ तथा मजबूत एवं उन्नत जीवन बनाने के उद्देश्य से साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के आयोजन होते हैं।संस्था के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार पहाड़ियां ने बताया है कि हर वर्ष की भांति सोमवार दिनांक 22 दिसंबर से तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधालय प्रागंण में किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ समाज सेवी एवं श्रीमहावीर जनकल्याण संस्थान के सचिव महेंद्र कुमार बाबेल प्रतिनिधि के करकमलों द्वारा किया गया।प्रथम दिवस जबर्दस्त उत्साह एवं प्रतिस्पर्धा के साथ कबड्डी मेच हुआ। प्रारम्भिक मेच में छोटे छोटे बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।

आज दूसरे दिवस को खो , कुर्सी रेस , चम्मच रेस सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई।,बालक एवं बालिका वर्ग का हुआ।रेफरी की भूमिका शिक्षक मुकेश जैन एवं अमित बड़ोदिया ने निभाई। शिक्षक स्टाफ सुमन पाराशर ,लिवाशिंका बाबेल,सुवालिया बानू , तमन्ना खलीफा , सीतादेवी सेन आदि स्टाफ ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया।

Similar News