कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर, एचआईवी जागरूकता और नशा मुक्ति पर छात्राओं को मिला मार्गदर्शन
भीलवाड़ा
सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को एचआईवी जागरूकता, टीबी के लक्षण, एड्स नियंत्रण और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ प्रदीप कटारिया और जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी हरलाल मीणा उपस्थित रहे।
प्रथम सत्र में डॉ प्रदीप कटारिया ने बताया कि जिले में जिला एड्स नियंत्रण इकाई के माध्यम से एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं। उन्होंने टीबी के लक्षण, एचआईवी से जुड़ी भ्रांतियां और संक्रमित व्यक्तियों के लिए एआरटी दवाइयों की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी।
जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी हरलाल मीणा ने कहा कि एचआईवी एड्स रोकथाम और परामर्श संबंधी जानकारी के लिए 1097 टोल फ्री नंबर पर सहायता उपलब्ध है। इस दौरान मुस्कान लुधानी ने पीपीटी प्रस्तुति के जरिए एड्स बचाव के उपाय बताए। प्रश्नोत्तरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
द्वितीय सत्र में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति पर व्याख्यान आयोजित किया गया। हरलाल मीणा ने नशे के दुष्परिणाम समझाते हुए कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार, समाज और व्यक्ति के भविष्य को भी प्रभावित करता है। उन्होंने छात्राओं से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।
प्राचार्य प्रोफेसर जांगिड ने कहा कि एचआईवी के प्रति जागरूकता की कमी और सामाजिक भ्रांतियां आज भी एक बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने छात्राओं से अपने परिवार और समाज में जागरूकता फैलाकर भेदभाव दूर करने में योगदान देने की अपील की। साथ ही नशा मुक्ति और स्वास्थ्य सुरक्षा को देश के मजबूत भविष्य का आधार बताया।
शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी रीना सालोंदिया और गौरव कारवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रतिभा राव, इंदुबाला पटवारी, डॉ सीमा गौड़, डॉ शोभा गौतम, सुखपाल सिंह राठौड़ सहित संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
