खुले ढक्कन और सड़कों के गड्ढे दे रहे हादसों को निमंत्रण

Update: 2024-09-29 02:30 GMT

भीलवाड़ा। नगर परिषद अब नगर निगम बन गई है लेकिन शहर में गलियों में सड़़कों व नालियों और सफाई व्यवस्था पर नजर डाली जाये स्थिति पिछड़ेपन को बयां करती सी प्रतीत हो रही हैं। प्रशासन ने सुधार के बड़ेे बड़े दावे किये लेकिन समस्याएं जस की तस है । बीच सड़कों पर खुले मेन हॉल के गड्ढे हादसों को आमंत्रण दे रहे है।

नगर निगम बनने के बावजूद भीलवाड़ा के हालात में कोई सुधार नहीं आ पाया है। सड़कों की हालत छलनी छलनी हो रही है। वहीं मेन हॉल के ढक्कन जगह जगह से गायब है या टूटे पड़े है। ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है। शहर के अति व्यस्ततम नागौरी गार्डन के हालात भी ठीक नहीं है। चौराहे पर एक नहीं तीन मेन हॉल टूटे और क्षतिग्रस्त पड़े है। जबकि यहां दिन भर यातायात का दबाव रहता है। गोल प्याऊ चौराहे की भी हालत आये दिन ऐसी ही रहती है। वहां मेन हॉल पर लोहे की बड़ी जाली लगाई हुई है लेकिन बार बार क्षतिग्रस्त हो जाती है।

Similar News