ग्रीनवैली विद्यालय में ऑपरेशन सिंदूर" के तहत "आत्मरक्षा एवं जागरूकता सेमिनार" कार्यक्रम का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-05-10 08:39 GMT
ग्रीनवैली विद्यालय में ऑपरेशन सिंदूर" के तहत "आत्मरक्षा एवं जागरूकता सेमिनार" कार्यक्रम का आयोजन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  ग्रीनवैली विद्यालय में "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत "आत्मरक्षा एवं जागरूकता सेमिनार" कार्यक्रम का आयोजनग्रीनवैली विद्यालय में "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत "आत्मरक्षा एवं जागरूकता सेमिनार" कार्यक्रम का आयोजनकिया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उल्लास के साथ भाग लिया l

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने थल सेना ,जल सेना एवं वायु सेना के अद्भुत पराक्रम, सामंजस्य ,संतुलन वीरता ,पराक्रम को कविता मंचन के द्वारा हृदयस्पर्शी मनोभाव से प्रस्तुत किया, जिसमें ऑचल जैन एवं दृष्टि त्रिपाठी ने कार्यक्रम में समा बांध दी l

कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि ब्लैकआउट की स्थिति ,सामरिक सुरक्षा कवच, अप्रत्याशित एवं अनहोनी की स्थिति में सुरक्षा उपायों के बिंदुओं को पीपीटी एवं संक्षिप्त फिल्म स्क्रिप्ट के द्वारा प्रदर्शित किया, साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा एवं अधिकारों की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों से साझा की l

जागरूकता कार्यक्रम में कोमल नामा ,हरिओम ,युवराज मल्होत्रा अक्षिता पारीक, राहुल ने ब्लैकआउट की स्थिति, हूटर की विभिन्न प्रकार की आवाजों की जानकारी, घटनाक्रम को "नाटिका शैली" में हूबहू रूप से प्रदर्शित करके विद्यार्थियों में जागरूकता एवं समझ से परखने की सीख दी और किसी भी प्रकार चुनौती को सही दिशा एवं प्रशिक्षण की जागरूकता का हृदयस्पर्शी संदेश दिया l

विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति खास उत्साह देखने को मिला, साथ ही उन्होंने इस चुनौती को सहजता, सुगमता तथा आत्मसुरक्षा के रूप से लेने का संकल्प लिया और उन्होंने बताया कि अपने परिवारजनों ,बड़ों एवं समाजजनों के लिए सुरक्षा, रक्षाकवच स्थापित करने एवं जागरूकता संदेश देने का प्रयास किया l

Tags:    

Similar News