
भीलवाड़ा ग्रीनवैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन पासंल रोड़, में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ माला पानेरी के निर्देशन में साहित्यक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के अंतर्गत दूसरे दिन फैन्सी ड्रेस,एकल गायन, लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायकगण के रुप मे मुख्य अतिथि स्वरांगन म्यूजिक एकेडमी से जुड़ी नीतु राठी एवं लेखक,ब्लोगर, संगीतकार ऋषभ भरावा थे । सभी प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।फैंसीड्रेस में विभिन्न भूमिकाओं को संवाद एवं अभिव्यक्ति द्वारा प्रस्तुत किया गया,जिसमें खुशी जायसवाल प्रथम,वर्षा रानी व्यास द्वितीय, तौफीक अली तृतीय रहे ।एकल गायन में भजन,ग़ज़ल,गीत प्रस्तुत किए जिसमें पूजा भट्ट प्रथम, हितेश व्यास द्वितीय,पूजा तोमर एवं कृष्णा जोशी तृतीय रहे। लोकगीत में राजस्थानी, बंगाली भाषा में गीत गाए जिसमें नीतिराज,ईशान,हितेश समूह प्रथम एवं पूजा भट्ट ,आशा , कीर्ति द्वितीय रहे।
कार्यक्रम में व्याख्याता मीनाक्षी मीणा, प्रीति अरोड़ा, डॉ शशि जैन ,तृप्ति जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं संचालन शीला टेलर ने किया जिसमें श्वेता भाल ने सहयोग किया।