गुन्दली से गढबोर चारभुजा के लिए 10 सितम्बर से होगी पदयात्रा
By : नरेश ओझा
Update: 2024-09-08 13:47 GMT
गुरलाँ/ गुन्दली। जलझुलनी एकादशी महोत्सव चारभुजा दर्शन के लिए गाँव गुन्दली से चारभुजा पदयात्री संघ गुन्दली के तत्वावधान में 24 वा वर्ष की पदयात्रा 10 सितम्बर को गुन्दली चारभुजा मन्दिर से डिजे के साथ ही रवाना होगी।
प्रथम दिन आशा होली में रात्रि विश्राम होगा, दुसरे दिन झडोल माता, तीसरे दिन सोडा की भागल में, चौथे दिन भगवान चारभुजा दर्शन के उपरांत पांचवे दिन जलझुलनी एकादशी महोत्सव में भाग लेकर गुन्दली प्रस्थान करेगी।