खिल उठे पलाश के फूल, रंगों का त्यौहार होली का आने का दे रहे संदेश
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-03-11 07:15 GMT
भीलवाड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों होली के फाग उत्सव मनाए जा रहे हैं । प्रकृति भी अपने होली के रंग में रंगने लग गई है। ग्रामीण क्षेत्र में दूर से ही पलाश के फूल राह चलते ग्रामीणों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। मानो वे होली खेलने को बेताब हो । प्रकृति का यह रंग राह चलते ग्रामीणो को रंगों का त्योहार होली आने का संदेश दे रहे हो ताकि ग्रामीण इस रंग को एक दूसरे के लगाकर भाईचारे का संदेश दे। फोटो भीलवाड़ा जिले के आकोला क्षेत्र के श्री पुरा गांव के एक पलाश के पेड़ से लिया गया है। जो दूर से ही केसरिया छंटा बिखेर रहा है।