शौचालय की बदहाली को लेकर पल्लेदार यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-09-07 11:22 GMT

भीलवाड़ा। कृषि उपज मंडी पल्लेदार यूनियन ने मंडी में शौचालय की बदहाली को लेकर सचिव को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि मंडी परिसर में बना सुलभ शौचालय कई दिनों से बदबू मार रहा है और सेफ्टी टैंक की वजह से बोरवेल के अंदर गंदा पानी आने लगा है। इसे लेकर यूनियन के सभी संगठन पल्लेदार ने मिलकर मंडी सचिव महिपाल सिंह को ज्ञापन दिया। इस दौरान अध्यक्ष शंकरलाल नायक, फिरोजशाह, कपिल, कालू, मोहसिन मंसूरी, भंवरलाल, भेरू, राजेश, पप्पू आदि मौजूद थे।

Similar News