पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ ने उपमुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

Update: 2024-09-05 13:27 GMT

भीलवाड़ा। बिरधोल महाराणा प्रताप के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के जिला सचिव सुरेश कुमार सुवालका के नेतृत्व में पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायकों के शीघ्र नियमितीकरण के लिए ज्ञापन दिया गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष महेश सिंह चारण, जिला कोषाध्यक्ष रोहित उपाध्याय, जितेंद्र लढा, लादू रेगर, महिला जिला प्रतिनिधि गीता कुम्हार, सुनयना पारीक, टीना सुथार, शिमला जाट, कमलेश कंवर, सिंटू सुवालका, बलदेव सिंह राठौड़, दिग्विजय सिंह, हनुमान शर्मा, रामकिशन जाट सहित सैकड़ों पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक मौजूद थे।

Similar News