महिला किडनैप मामले में पाटन ग्रामीणों का पुलिस पर रोष, आंदोलन की चेतावनी
भीलवाड़ा। बदनौर थाना क्षेत्र के पाटन गांव से एक महिला के किडनैप का आरोप लगाया गया है। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह मामला 7 जनवरी का बताया जा रहा है, जब पाटन निवासी ममता देवी को गांव के ही सूरज सेन पुत्र पुवराज सेन द्वारा कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया।
पीड़ित परिजनों ने 8 जनवरी को बदनौर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपी खुलेआम घूम रहा है, जबकि ममता देवी का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस की निष्क्रियता को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है। पीड़ित पक्ष और ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर ममता देवी को बरामद नहीं किया गया, तो वे नेशनल हाईवे-158 ओझियाना पर चक्काजाम और धरना प्रदर्शन करेंगे।