चिकित्सा विभाग की लचर व्यवस्था के कारण ,डॉक्टरो की कमी से मरीज परेशान

Update: 2025-08-07 08:55 GMT

शक्करगढ़ राज्य सरकार आमजन के इलाज को लेकर हर तरीके से आमजन को राहत देने की मंशा के कार्य कर रही हे लेकिन उच्च अधिकारियों की लचिली और ढीली व्यवस्थाओं के कारण ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को इलाज के लिय दर दर भटकना पड़ रहा हे जिसका मुख्य कारण ये हे की राजकीय चिकित्सालयो में मुख्यत डॉक्टर और स्टाफ की कमी हे सरकारी योजनाओं को सिर्फ कागजों में ही दिखाया जा रहा हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है आमजन इलाज के लिय अस्पताल जाता हे तो घंटो लाइन में लगना पड रहा हे ऐसा ही मामला हे

शकरगढ़ क्षेत्र में जहा तीन साल पहले पीएचसी से सीएचसी में कर्मोन्नत हो गया नई बिल्डिंग भी बनकर तैयार हो गई क्षेत्र में 25 हजार की आबादी में सिर्फ एक चिकित्सक लगा हुआ हे जिसके चलते मरीजों को

घंटो लाइन में लगने के बाद

इलाज होता हे रोजाना 100 से सवा सो ओपीडी होती हे ग्रामीणों ने बताया की

सीएचसी में कुल पांच डॉक्टर के पद स्वीकृत हे जिनमे से कनिष्ट विशेषज्ञ के दो पद , वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी , चिकित्सा अधिकारी

फार्मासिस्ट 01 वार्ड बॉय के 4 पद खाली दूसरी ओर

गावो में नीम हकीमों ने जाल बिछा रखा हे क्षेत्र में दर्जनों नीम हकीम हे हर गांव में दो तीन क्लीनिक चला रखे हे जिससे क्षेत्र में नीम हकीम चांदी कूट रहे हे ग्रामीणों ने सीएमएचओ से डॉक्टर और अन्य स्टाफ लगाने की मांग की

Tags:    

Similar News