नीम का खेड़ा व कीर खेड़ा अंडर ब्रिज में पानी भराव से आमजन परेशान, इधर-उधर जाना हुआ मुश्किल
मांडल। इंद्र देव की मेहरबानी से बीती देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी, वहीं आमजन और रोजमर्रा के काम पर जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।
भारतीय रेल के विद्युतिकरण के तहत रेलवे फाटकों की जगह बनाए गए अंडर ब्रिज अब परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। अंडर ब्रिज जमीन से काफी गहराई में होने के कारण और उसमें पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से बारिश के दौरान वहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है।
ऐसा ही मामला मांडल क्षेत्र के कीरखेड़ा और नीमखेड़ा अंडर ब्रिज में सामने आया है, जहां तेज बारिश के चलते पानी भर गया है, जिससे आसपास के गांवों का मुख्य सड़क मार्ग से संपर्क कट गया है।
कीरखेड़ा निवासी लक्ष्मण कीर ने बताया कि अंडर ब्रिज में बरसाती पानी भर जाने से कीरखेड़ा, मांडल, गुड्डा, रेलवे स्टेशन, संतोकपुरा, मेजा और सुरास सहित कई गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों और दुपहिया वाहन सवारों को मटमैले पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है।
वहीं नीमखेड़ा अंडर ब्रिज की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। स्थानीय निवासी भेरूलाल खटीक ने रेलवे विभाग से अपील की है कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए, ताकि राहगीरों को राहत मिल सके।
