मंडोल ग्राम के लोगों ने भी बिजौलियाँ नगर पालिका में सम्मिलित करने पर किया विरोध

Update: 2025-03-19 06:47 GMT

बिजौलियाँ (दीपक राठौर) नवगठित नगरपालिका बिजौलियाँ की सीमा बढ़ाने के तहत ग्राम पंचायत भोपतपुरा के राजस्व ग्राम मण्डोल को नगरपालिका बिजौलियाँ में सम्मिलित किये जाने के संबन्ध में संयुक्त शासन सचिव जयपुर राजस्थान सरकार को सिफारिश भेजी गयी है। इसके तहत जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम अजीत सिंह राठौड़ को ज्ञापन दिया। सभी ग्रामवासीयों ने बिजौलियाँ नगर पालिका में सम्मिलित किए जाने पर पुरजोर विरोध किया और आपत्ति जताई कि ग्राम मण्डोल के सभी ग्रामवासी ग्राम पंचायत भोपतपुरा में ही रहना चाहते हैं और नगरपालिका बिजौलियां में नही जुड़ना चाहते है।

ग्रामवासियो का कहना है कि ग्राम पंचायत भोपतपुरा मुख्यालय हमारे पास ही पड़ता है। बिजौलियाँ नगरपालिका चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिका है। जिसमें बिजौलियाँ क्षेत्र एवं आबादी के आधार पर नगरपालिका की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। हम सभी ग्रामवासीयों की जनभावनाओं के विपरित राजस्व ग्राम मण्डोल को नगरपालिका बिजौलियाँ में जोड़ा गया। मांग नहीं मानने पर ग्राम वासियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी । इसके पूर्व भी मंगलवार को पुरोहितो का खेड़ा और फतेहपुर के ग्रामीणों ने भी बिजोलिया नगर पालिका में सम्मिलित किए जाने पर विरोध करते हुए ज्ञापन दिया था।

Tags:    

Similar News