जिला कांग्रेस की बैठक 9 को
भीलवाड़ा । प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार आगामी नगरीय निकायों के चुनावों के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा तानाशाही पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है। जिसके विरोध एवं आवश्यक कार्यवाहियों के मध्ये नजर जिलों में बैठकों का आयोजन किया जाना है। इसी सन्दर्भ में राजस्थान में सर्वप्रथम भीलवाड़ा जिले में बैठक का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में *9 जुलाई को प्रातः 10 बजे* *जिला कांग्रेस कार्यालय में* किया जायेगा । चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि बैठक को पूर्व केन्द्रीय मन्त्री एवं भीलवाड़ा सांसद प्रत्याशी डॉ. सी पी जोशी , कांग्रेस प्रदेश महासचिव, पूर्व विधायक एवं भीलवाड़ा जिला प्रभारी प्रशान्त बैरवा, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, पूर्व मन्त्री रामलाल जाट,प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष तथा अजमेर संभाग सह प्रभारी रामविलास चौधरी एवं पीसीसी उपाध्यक्ष हंगामीलाल मेवाड़ा सम्बोधित करेंगे।
इसी अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस जनों द्वारा त्रिपाठी का अभिनन्दन भी किया जायेगा।
संगठन को मजबूत करने की कड़ी में आयोजित जिला कांग्रेस की बैठक में जिले के सह प्रभारी , पीसीसी द्वारा नियुक्त सभी विधानसभा प्रभारी , वरिष्ठ कांग्रेसजन , पीसीसी के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी , जिला कांग्रेस कमेटी के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी ,अग्रिम संगठनों एवं प्रकोष्ठों के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी , पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के वर्तमान एवं पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधि एवं प्रत्याशी , युवा साथी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।