सफाई तो कर दी जाती हैं, लेकिन नहीं उठाया जाता हे कचरा

भीलवाड़ा बीएचएन। मानसून से पूर्व संतोष कॉलोनी स्थित पांडु के नाले की सफाई और कचरे को उठाने के लिए नगर निगम द्वारा टेंडर हुए। ठेकेदार द्वारा नाले की सफाई तो कर दी जाती हैं लेकिन कचरे को नहीं उठाकर वहीं अंदर ही पुलिया के पास इकट्ठा कर देते हैं जिससे बरसात में सारा कचरा वापिस नाले में ही फैल जाता हैं और गंदगी से क्षेत्रवासी परेशान होते हैं। क्षेत्रवासी तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि नाले में ही कचरा इकट्ठा करनें के कारण बारिश में कचरा पाइपों में फंस जाता हैं जिससे पानी पुलिया के ऊपर जाने लगता हैं जिससे आवागमन भी बाधित होता हैं। पांडु के नाले की पुलिया, नाला और रोड़ का निरीक्षण जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कुछ दिनों पूर्व ही किया था। जनप्रतिनिधि और प्रशासन नाले का निरीक्षण कर ठेकदार को आदेश कर इतिश्री कर लेते हैं। बाबाधाम की ओर जाने वाले रोड़ की इसी नाले की दीवार भी बारिश से ढह गई। यह बाबाधाम की ओर जाने का मुख्य मार्ग है जहां लोगों की आवाजाही रहती हैं जो कभी भी हादसा हो सकता है। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का पटरी पार जन समस्या पर ध्यान नहीं हैं और जनप्रतिनिधियों को केवल वोट के समय इस क्षेत्र की जनता की याद आती हैं बाकी दिनों में उपेक्षा का शिकार रहते हैं।